लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जीएसटी और रेट गड़बड़ी पर लगाया 60 हज़ार का जुर्माना, गाड़ी और क्रशर मालिकों को…

PRIYANKA THAKUR | 29 जनवरी 2023 at 11:50 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / ऊना

आबकारी एवं कराधान विभाग ने जगह-जगह नाकाबंदी कर जीएसटी और रेट गड़बड़ी पर गाड़ी और क्रशर मालिकों पर 60,000 रुपये का जुर्माना लगाया। इसके साथ ही गाड़ी और क्रशर मालिकों को हिदायत दी गई कि वह अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करें, अन्यथा उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। विभाग द्वारा की गई इस कार्यवाही से जिला में हड़कंप मचा हुआ है।

दरअसल, वृत गगरेट-2 राज्य कर एवं आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त और अधिकारी बलजीत सिंह की टीम ने गगरेट-ऊना सड़क मार्ग पर नाकाबंदी की हुई थी। इसके अलावा टीम के अन्य अधिकारी अलग-अलग जगह पर नाका लगाकर वाहनों की जांच कर रहे थे। चेकिंग के दौरान रेत, बजरी इत्यादि के बिल चेक किए गए तो कई तरह की खामियां पाई गई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इसके अलावा कुछ मामलों में जीएसटी को लेकर भी खामियां पाई गईं। इस पर विभागीय टीम ने नियमानुसार कार्यवाही करते हुए विभिन्न गाड़ी मालिकों और क्रशर मालिकों से 60,000 रूपये जुर्माना वसूला। विभागीय सहायक आयुक्त अनिल कुमार ने मामले की पुष्टि है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]