HNN/ काँगड़ा
जिला में चंदन तस्कर गिरोह ने 9 पेड़ों पर कुल्हाड़ी चला दी। आधी रात को चोर निजी भूमि में घुस आए और यहां से पेड़ काट कर ले गए। वही लंज निवासी पुरुषोत्तम सिंह ने इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस चौकी लंज को दी गई शिकायत में पीड़ित ने बताया कि उसकी निजी जमीन से नौ पेड़ चंदन के चोरी हुए हैं। पीड़ित ने बताया कि आधी रात को जब वह अपने घर में सो रहे थे तो अज्ञात शातिरों ने उनकी निजी जमीन से चंदन के पेड़ काट दिए।
पीड़ित ने बताया कि घर के आंगन में लगा चंदन का पेड़ भी कटा हुआ पाया गया है। चोरों ने मौके पर पेड़ों को काटकर इनके छोटे-छोटे टुकड़े किए है। वहीं पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से जिला में चंदन तस्कर गिरोह पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है। यह तस्कर आधी रात को निजी भूमि से चंदन के पेड़ों पर हाथ साफ कर रहे हैं।