HNN/ बिलासपुर
जिला स्तरीय एक दिवसीय लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग ने किया। इस प्रतियोगिता में उपायुक्त बिलासपुर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। उन्होंने प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले दलों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कलाकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल की संस्कृति एक समृद्ध संस्कृति के रूप में जानी जाती है। जिसमें जिला बिलासपुर की लोक संस्कृति व लोक गीत नृत्य एक अलग पहचान रखते हैं।
इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन से हमारी प्राचीन संस्कृति व अनेकों सांस्कृतिक विधाओं का संरक्षण होता है। उन्होने कहा कि प्रथम स्थान हासिल करने वाले दल को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का सुअवसर मिलेगा तथा अन्य दल को राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला बिलासपुर में हिस्सा लेने का मौका दिया जाएगा। उन्होने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए विभाग को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।
लोक नृत्य दल प्रतियोगिता में लक्ष्मी डॉसं ग्रुप बिलासपुर ने प्रथम स्थान, जबकि राजकीय महाविधालय बिलासपुर ने द्वितीया व शारदा कलामंच दोकडु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें उपायुक्त बिलासपुर ने पुरस्कार प्रदान किए। इससे पहले भाषा अधिकारी रेवती सैनी ने मुख्य अतिथि को मफलर टोपी देकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त महिला मण्डल साई ब्राहमणा, महिला मण्डल जागृति सोसाइटी कल्लर व क्रान्ती महिला मण्डर चंगर पलासी ग्रुप ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया।