हॉस्पिटैलिटी विषय में शिवपुर गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने हासिल किया द्वितीय पुरस्कार
समग्र शिक्षा (हिमाचल प्रदेश) के तत्वाधान में वोकेशनल एजुकेशन के तहत आयोजित ऑटोमोटिव, एग्रीकल्चर, हेल्थकेयर, सीक्योरिटी, टेलीकॉम सहित 9 विषयों पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी क्षमता का अद्भुत प्रदर्शन किया।
इस प्रतियोगिता में टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी विषय में शिवपुर के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने द्वितीय पुरस्कार हासिल किया। स्कूल के प्रधानाचार्य राजेंद्र धीमान ने बताया कि नई शिक्षा नीति में उल्लिखित त्रि-भाषा फार्मूला के अनुसार छात्रों ने फ्रेंच, इंग्लिश और हिंदी भाषा में अपने वर्किंग मॉडल को प्रस्तुत किया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस प्रतियोगिता में कक्षा 10वीं के हिमांशु, निखिल और रिहान ने स्कूल के व्यावसायिक प्रशिक्षक अखिलेश ठाकुर की मार्गदर्शन में अपने वर्किंग मॉडल को तैयार किया था। उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल प्रशासन और छात्रों के परिजनों ने उन्हें बधाई दी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group