लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जिला सिरमौर रेडक्रास के रैफल ड्रा की हुई घोषणा, पहले 3 भाग्यशालियों को मिले यह बड़े ईनाम…….

Ankita | 15 सितंबर 2023 at 2:07 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

उपायुक्त ने रैफल ड्रा के विजेताओं को दी बधाई, रेडक्रास के पैसे से होती है कईयों की मदद

HNN/ नाहन

उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रास सोसायटी सुमित खिमटा की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को नाहन में रेडक्रास का रैफल ड्रा निकाला गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एल.आर.वर्मा, सहायक आयुक्त एवं सचिव रैडक्रास सोसायटी विवेक शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी चेतन चौहान के अलावा रेडक्रास के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उपायुक्त सुमित खिमटा ने बताया कि इस रैफल ड्रा में टिकट न. 028026 को पहले ईमान के रूप में बिजली की स्कूटी मिली है जबकि दूसरे ईनाम में टिकट न. 049442 को 40 इंच का एलसीडी तथा तीसरे ईनाम के रूप में टिकट न. 061253 को फ्रिज मिला है।

उन्होंने बताया कि चौथे ईनाम के रूप में दो लैप टॉप निकले हैं जिनके टिकट न. 095444, 020005 हैं तथा पांचवे ईनाम के रूप में दो एंड्रायड फोन 6 इंच बड़ी स्क्रीन जिनके टिकट न. 044499 तथा 070063 हैं, छठे ईनाम के रूप में दो टैबलेट मिडियम साईज टिकट न. 067241 तथा 05660 को मिले हैं।

सातवें ईनाम के रूप में दो एंड्रायड छोटी रूक्रीन 3 इंच फोन टिकट न. 012088 और 081034, आठवें ईनाम के रूप में दो स्मार्ट घड़ी टिकट न. 054291 और 019452 तथा नवें ईनाम के रूप में दो ब्ल्यू टुथ स्पीकर मिडियम साईज टिकट न. 038598 और 005533 तथा दसवें ईनाम के रूप में दो हैड फोन मिडियम साईज टिकट न. 051195 तथा 052534 को मिले हैं।

उपायुक्त ने कहा कि रैफल ड्रा के विजेता 15 दिनों के भीतर रेडक्रास आफिस नाहन पहंुचकर अपने टिकट की काउंटर फाईल के साथ ईनाम को क्लैम करना सुनिश्चित बनायें। 15 दिनों के बाद किये जाने वाले क्लैम को मान्य नहीं किया जायेगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें