लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जिला सिरमौर राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने 82.47 करोड़ में नीलाम किए शराब के ठेके

Shailesh Saini | 18 मार्च 2025 at 4:50 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

खेमचंद, केवीएस तथा एलआरएस कंपनी के नाम रही जिला सिरमौर की 9 आबकारी यूनिट्स

हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन

जिला सिरमौर राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने वर्ष 2025 26 के लिए शराब के ठेकों की नीलामी सफलता पूर्वक संपन्न करवा ली है। गत वर्ष की तुलना में इस बार जिला सिरमौर की 9 आबकारी यूनिट्स 5.17 परसेंट अधिक रही है। जिला सिरमौर के कार्यकारी उपयुक्त की अध्यक्षता में संपन्न हुई 9 यूनिट्स की नीलामी/ आक्शन 78 करोड़ 41 लाख से बढ़कर 82.47 करोड़ पर सफल रही।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

यानी जिला सिरमौर आबकारी विभाग ने सरकार के राजस्व में 4.06 करोड रुपए की बढ़ोतरी की है।*किसके नाम रहे यूनिट*जिला सिरमौर की चार यूनिट में शामिल नाहन, नैनाटिक्कर, बद्री नगर ,शिलाई तथा पांवटा साहिब एलआरएस कंपनी के नाम अलॉट हुई।जबकि काला अंब यूनिट खेमचंद के नाम रही।

केवीएस कंपनी के द्वारा चार यूनिट में शामिल राजगढ़ ,ददाहु, खोडरी माजरी, खजूरना तथा बैहराल अपने नाम की गई।गौर तलब हो कि गत वर्ष जिला की 6 यूनिट 78.41 करोड रुपए में नीलाम हुई थी

जबकि इस वर्ष ऑक्शन प्राइस रिजर्व प्राइस 79.62 से बढ़कर 82.47 करोड़ रही।यह नीलामी कम ऑक्शन नाहन के एसएफडीए हाल में संपन्न हुई

जिसमें जनरल कलेक्टर एडिशनल कमिश्नर विवेक चौहान, ऑब्जर्वर देवकांत खाची सिरमौर के आबकारी उपायुक्त हिमांशु पवार सहायक आयुक्त अविनाश चौहान तथा विक्रम पाल आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]