HNN/ नाहन
जिला सिरमौर में क्रिसमस और नए साल के जश्न की तैयारियां तेज हो गई है। जिले के होटल और पर्यटन कारोबारी क्रिसमस के मौके पर पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार हैं। जिला सिरमौर के प्रसिद्ध पर्यटन और धार्मिक स्थल श्री रेणुका जी सहित जमटा के होटलों में पर्यटकों द्वारा क्रिसमस के लिए एडवांस बुकिंग करवाई गई है। जिला के अधिकतर होटल एडवांस बुक हो चुके हैं ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार पर्यटन कारोबार रफ्तार पकड़ेगा।
बता दें कि जिला के पर्यटन कारोबारी पिछले 2 सालों से मंदी की मार झेल रहे हैं। कोरोना के कारण पर्यटन कारोबार काफी ज्यादा प्रभावित हुआ है ऐसे में इस बार अच्छा कारोबार होने की उम्मीद जगी है। जानकारी अनुसार पर्यटन निगम के रेणुका होटल में सभी 14 कमरों को पर्यटकों ने एडवांस में बुक कर लिया है। जमटा के निजी होटलों में 80 फीसदी जबकि पांवटा साहिब में 60 फीसदी के करीब कमरों की बुकिंग हो हुई है।
उधर, सहायक पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा ने बताया कि जिला के होटलों में 70 से 80 फीसदी कमरों को बुकिंग हो चुकी है। उन्होंने बताया कि होटलों को रंग-बिरंगे गुब्बारों, लाइटिंग और अन्य सजावटी उत्पादों से खास सजावट की गई है। बताया कि इस वीकेंड पर बाहरी राज्यों से जिला में पर्यटक उमड़ेंगे जिससे पर्यटन कारोबार भी रफ्तार पकड़ेगा।