HNN/ नाहन
जिला सिरमौर के प्रशिक्षुओं के लिए पौरोहित्य एवं कर्मकांड कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी मंगलवार को जारी प्रेस वार्ता में श्री ब्राह्मण सभा नाहन रघुनाथ मंदिर कमेटी के प्रधान सुखदेव शर्मा ने दी है। उन्होंने बताया कि मंदिर के सभागार में संस्कृति अकादमी हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से यह कार्यशाला आयोजित की गई है जोकि 29 अक्टूबर तक चलेगी।
उन्होंने कहा कि संस्कृति अकादमी हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से जिला सिरमौर के प्रशिक्षुओं के लिए इस पौरोहित्य एवं कर्मकांड कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समस्त ब्राह्मण सभा ऐसे आयोजनों के लिए कृत संकल्प है और सदैव रहेगी। सुखदेव शर्मा सहित समस्त कमेटी ने सचिव संस्कृति अकादमी का कार्यशाला के आयोजन के लिए धन्यवाद किया है।