लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नाहन में जिला समीक्षात्मक बैठक का आयोजन

NEHA | 28 सितंबर 2024 at 6:00 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

विद्यालयों के डिजिटलीकरण और निरीक्षण पर विशेष ध्यान, खंड अधिकारियों को मिले कड़े निर्देश

HNN/नाहन

आज दिनांक 28 सितंबर 2024 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नाहन में जिला समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया |जिसकी अध्यक्षता जिला शिक्षा उपनिदेशक उच्च शिक्षा श्री अजीत चौहान जी ने की | बैठक का शुभारंभ जिला परियोजना अधिकारी एवं प्रधानाचार्य डाइट श्री हिमांशु भारद्वाज ने किया|जिला शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा श्री राजीव ठाकुर एवं जिला शिक्षा उपनिदेशक उच्च शिक्षा श्री अजीत चौहान जी दोनों अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग के लिए जिला सिरमौर की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने एवं विद्यालयों का निरीक्षण करने पर बोल दिया |

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने कहा कि विद्यालय के सभी कार्यों को डिजिटल किया जाए| और भारी वर्षा के कारण विद्यालयों में हुए नुकसान का पूरा ब्यूरा भी विभाग को प्रेषित करें | साथ ही उन्होंने मॉडल कंपटीशन अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में जिला स्तर पर करने की बात की| सभी खंड अधिकारियों को विद्यालयों के निरीक्षण के सख्त आदेश दिए| जिला शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा श्री राजीव ठाकुर जी ने सभी बी ई ई ओ को सरकारी स्कूलों के साथ-साथ सभी प्राइवेट स्कूलों का भी निरीक्षण करने के आदेश दिए|

जिला परियोजना अधिकारी एवं प्रधानाचार्य दी श्री हिमांशु भारद्वाज जी ने आकार आईडी 11वीं तथा 12वीं क्लास के बालकों के लिए बनानी है उसके बारे में सूचना दी| साथ ही उन्होंने बताया कि 16 अक्टूबर 2024 को जिला स्तर पर रंगो उत्सव एवं कला उत्सव कार्यक्रम को मनाया जाएगा उसके लिए सभी शिक्षा खंडो से 5 अक्टूबर 2024 तक प्रतिभागियों की लिस्ट जारी कर दें|जिला समीक्षात्मक बैठक की समन्वयक डॉक्टर शैली गोपाल ने समग्र शिक्षा द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में संस्थान के सभी कोऑर्डिनेटर के साथ विस्तृत चर्चा करवाई और सभी ने मिलकर शिक्षा की गुणवत्ता एवं उसकी बढ़ोतरी पर मंथन किया|

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें