जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन…..

BySAPNA THAKUR

Nov 12, 2021

HNN/ धर्मशाला

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धर्मशाला द्वारा ‘पैन इंडिया जागरूकता कार्यक्रम’ के तहत हाइट शाहपुर में मूट कोर्ट प्रतियोगिता ;डववज ब्वनतज बवउचमजपजपवदद्ध तथा विधिक सेवा संस्थानों द्वारा किए जाने वाले कार्य, सेवाओं तथा अर्जित की गई सफलता के बारे में प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी में विजय लक्ष्मी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, धर्मशाला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन रिचा वशिष्ठ अधिवक्ता जिला न्यायालय धर्मशाला द्वारा किया गया जिसमें 12 छात्रों ने भाग लिया। प्रदर्शनी में अमित अधिवक्ता तथ कन्नु अधिवक्ता जिला न्यायालय धर्मशाला ने कानूनी सहायता डेस्क के माध्यम से लोगों को निःशुल्क कानूनी सहायता, मध्यस्थता, लोक अदालत तथा विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के बारे में जागरूक किया तथा जागरूकता फैलाने के लिए प्रदर्शनी में आने वाले लोगों को पैम्फलेट इत्यादि भी वितरित किए।

The short URL is: