HNN / कांगड़ा
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कांगड़ा स्थित धर्मशाला ने ‘‘पैन इंडिया जागरूकता कार्यक्रम’’ के तहत वैकल्पिक विवाद समाधान केन्द्र (जिला न्यायालय परिसर), धर्मशाला में पैनल अधिवक्ताओं व पैरा लीगल वालियंटर के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम में प्रेम पाल रांटा, सदस्य सचिव, हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण शिमला, हितेन्द्र शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी, हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण शिमला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की व योगेश जसवाल अध्यक्ष(जिला एवं सत्र न्यायाधीश), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कांगड़ा स्थित धर्मशाला, यजुवेन्द्र सिंह, मुख्य न्यायकि दंडाधिकारी, कांगड़ा स्थित धर्मशाला तथा विजय लक्ष्मी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कांगड़ा स्थित धर्मशाला उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रेम पाल रांटा, सदस्य सचिव, हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, शिमला तथा विजय लक्ष्मी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कांगड़ा स्थित धर्मशाला ने पैरा लीगल वालियंटर तथा पैनल अधिवक्ताओं को इस कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक लोगों को निःशुल्क कानूनी सहायता, मध्यस्थता, लोक अदालत, पीडित्रत प्रतिकर स्कीम आदि के बारे में जागरूक करने के लिए प्रेरित किया तथा उनसे जुड़ी समस्याओं के बारे में बातचीत की।