Campus-interview-will-be-he.jpg

जिला रोजगार कार्यालय में होगा कैंपस इंटरव्यू, भरे जाएंगे 250 पद

HNN/ चंबा

19 दिसंबर को जिला रोजगार कार्यालय चंबा में 250 एसोसिएट के पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि ईस्टमैन ऑटो एंड पावर लिमिटेड नालागढ़ जिला सोलन हिमाचल प्रदेश द्वारा 250 एसोसिएट के पदों (केवल पुरुषों ) के लिए साक्षात्कार लिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इन पदों में शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं व 12वीं पास और आयु सीमा 18 से 30 वर्ष रखी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि चयनित युवाओं को योग्यता के अनुसार निजी कंपनी में मासिक वेतन सीटीसी 13,586 रुपए दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी।

उन्होंने बताया, इच्छुक आवेदक साक्षात्कार के लिए शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और अपना बायोडाटा लेकर जिला रोजगार कार्यालय रंग महल में 11:00 बजे सुबह उपस्थित हो जाए।


Posted

in

,

by

Tags: