HNN/ नाहन
मैसर्स तिरुपति वैलनेस, तिरुपति मेडिकेयर, तिरुपति लाइफसाइंसेज पांवटा साहिब में 49 अनुभवी अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है, जिसके लिए जिला रोजगार कार्यालय नाहन में 13 अक्तूबर 2021 को प्रातः 10 बजे इंटरव्यू लिए जाएंगे।
यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने देते हुए बताया कि 20 से 35 वर्ष की आयु वर्ग के एमबीए, आईटीआई, बी. फार्मा, एम.फार्मा, बीएससी, एमएससी, 10वीं, 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
जिन्हें कंपनी द्वारा अनुभव के आधार पर वेतन दिया जाएगा। उन्होंने इस इंटरव्यू में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, मूल प्रमाणपत्र,अनुभव प्रमाणपत्र व बायोडाटा की कॉपी लाने का आग्रह किया है।