जिला में 500 पदों के लिए कैंपस साक्षात्कार इतने नवंबर को, शैक्षणिक योग्यता..

ByPRIYANKA THAKUR

Nov 24, 2021

HNN / सोलन

मैसर्ज़ कम्पीटेन्ट सिनर्जिज़ में कस्टमर केयर एक्सीक्यूटिव के 500 पदों के लिए कैम्पस साक्षात्कार 26 नवम्बर, 2021 को ज़िला रोजगार अधिकारी कार्यालय सोलन में आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी ज़िला रोजगार अधिकारी सोलन संदीप ठाकुर ने दी। संदीप ठाकुर ने कहा कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं निर्धारित की गई है।

इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता सम्बन्धी सभी अनिवार्य प्रमाण पत्रों सहित 26 नवम्बर, 2021 को प्रातः 10.00 बजे ज़िला रोजगार अधिकारी कार्यालय सोलन में कैम्पस साक्षत्कार में भाग ले सकते हैं। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01792-227242, 70189-18595 98826-74079 पर सम्पर्क किया जा सकता है।


Notice: Undefined index: results in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/functions.php on line 282
The short URL is: