जिला में स्थगित हुई पुलिस भर्ती को लेकर जारी हुआ नया शेड्यूल

HNN / हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश के कुछ जिलों में तो पुलिस भर्ती की शारीरिक मानक दक्षता परीक्षा हो गई थी लेकिन प्रदेश के जिला हमीरपुर में कोविड-19 महामारी के चलते पुलिस भर्ती स्थगित कर दी गई थी। वहीं, इस भर्ती को लेकर नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है। शेड्यूल के अनुसार पांच जनवरी 2022 को जिन 683 पुरुष अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक दक्षता परीक्षा नहीं हुई थी, उनकी अब 18 फरवरी को होगी।

चार जनवरी को जिन 270 महिला अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक दक्षता परीक्षा लंबित रह गई थी और जिन 1238 महिला अभ्यर्थियों को चार जनवरी को बुलाया गया था, वे अब 19 को भर्ती प्रक्रिया में भाग लेंगी। उन्हें मोबाइल फोन पर इसका मैसेज भेज दिया है।

जिन शेष पुरुष अभ्यर्थियों को आठ से 11 जनवरी तक शारीरिक मानक दक्षता परीक्षा में भाग लेने के लिए बुलाया गया था, वे अब 20 से 23 फरवरी तक भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते हैैं। जिन अभ्यर्थियों का ड्राइविंग कौशल परीक्षण अभी तक नहीं हुआ है, उन्हें तिथि निर्धारित होने पर दूरभाष के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: