HNN/ऊना
जिला ऊना में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऊना भुवनेश अवस्थी की अध्यक्षता में जिला न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। विवादों के निपटान के लिए और प्रार्थियों की सुविधा के लिए न्यायालय परिसर में कुल 9 बेंच स्थापित किए थे।
इसमें 5,865 मामले लोक अदालतों के पास सुनवाई के लिए रखे गए थे और इनमें से 1558 मामले लोगों की आपसी सहमति और न्यायिक अधिकारियों के प्रयासों से निपटाए गए l इनमें से 715 विवाद प्री लिटिगेशन के थे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव न्यायाधीश अनीता शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में एक्सीडेंट क्लेम, बैंक रिकवरी, चेक बाउंस, पारिवारिक विवाद, दीवानी मुकदमे और अपराधिक मामले जिनमे कानून के मुताबिक समझौते संभव थे, मौके पर ही निपटाए गए। कुल 1 करोड़ 72 लाख 86 हजार 211 रुपए के वित्तीय मामले भी मौके पर दोनों पक्षों की सहमति से सुलझाए गए।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group