लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जिला में लोक अदालत में आपसी सहमति से निपटाए 2982 मामले

PARUL | 12 मई 2024 at 4:56 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/चंबा

जिला चंबा में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला की विभिन्न अदालतों में सड़क दुर्घटना क्लेम के मामले, श्रम विवाद के मामले, बिजली और पानी के बिल, वैवाहिक विवाद तलाक को छोड़कर, भूमि अधिग्रहण के मामले, वेतन और भत्तों और सेवानिवृत्ति से संबंधित करीब 2982 मामलों की सुनवाई की गई।

इनमें सबसे अधिक लंबित मामले 2664, जबकि 318 मामले प्री लिटिगेशन के प्रस्तुत किए गए। इसके अतिरिक्त मोटर वाहन अधिनियम के विभिन्न मामले भी निपटाए गए हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंबा के सचिव संदीप सिंह ने बताया कि प्राधिकरण की ओर से तीन माह में एक बार लोक अदालतों का आयोजन किया जाता है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इन लोक अदालतों में किसी भी प्रकार की कोर्ट फीस नहीं लगती। विशेष बात यह है कि लोक अदालतों द्वारा पारित किया गया अवार्ड दोनों पक्षों के लिए बाध्यकारी होता है और इसके खिलाफ अपील नहीं की जा सकती।

संदीप सिंह ने कहा कि प्राधिकरण के माध्यम से निशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त करने का प्रावधान है। यदि किसी भी व्यक्ति को कानूनी सहायता अथवा परामर्श की आवश्यकता हो तो वह निसंकोच होकर दूरभाष नंबर 01899-226309 पर भी संपर्क कर सकता है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें