HNN/ धर्मशाला
सचिव जिला रेडक्रॉस सोसायटी ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस के आयोजन पर उपायुक्त कार्यालय, धर्मशाला में सोसायटी द्वारा 15 अगस्त, 2024 को रेडक्रॉस लक्की ड्रॉ आम जनता के समक्ष निकाला गया। एसडीएम धर्मशाला प्रदीप कुमार ने इस अवसर पर लक्की ड्रॉ निकाला।
रेडक्रॉस लक्की बैग ड्रॉ के परिणामों में टिकट नम्बर 035514 को मोटरसाइकल, टिकट नम्बर 042708 को स्कूटी, टिकट नम्बर 017502 को 32 इंच एलईडी टीवी, टिकट नम्बर 047695 को रेफ्रिजरेटर, टिकट नम्बर 022165 को वाशिंग मशीन, टिकट नम्बर 006971 को एंड्रॉइड मोबाईल, 043396 को इंडक्शन चूल्हा, टिकट नम्बर 063578 व 026002 को सिलाई मशीन, टिकट नम्बर 011048 तथा 017557 को 2500 रुपये का सांत्वना पुरस्कार निकला।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सचिव जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने बताया कि यह विजयी पुरस्कार प्राप्त करने के लिए विजेता को मूल टिकट एक माह के भीतर जिला रेडक्रास सोसायटी के कार्यालय में जमा करवानी आवश्यक होगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group