जिला में मतदान केंद्रों की सूची अंतिम रूप से प्रकाशित

ByPRIYANKA THAKUR

Nov 9, 2021

HNN / चंबा

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों, 1 चुराह (अनुसूचित जाति ),3 चंबा, 4 डलहौजी, 5 भाटियात  जो कांगड़ा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं तथा 2 भरमौर अनुसूचित जनजाति विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जो 2 मंडी संसदीयनिर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट है, के मतदान केंद्रों को सूची को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 25 के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग के  निर्देशानुसार अंतिम रूप से प्रकाशित किया गया है। 

इन मतदान केंद्रों की सूचियों का समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एडीएम, एसडीएम चुराह, भरमौर,चंबा, डलहौजी व भटियात तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम पांगी और जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में भी निरीक्षण किया जा सकता है।

The short URL is: