HNN/ बिलासपुर
उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि खरीफ 2024 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंर्तगत मक्की व धान फसलों का बीमा कराने की अधिसूचना जारी कर दी गई है।
इस योजना के अंतर्गत मक्की व धान की फसलों कि बीमित राशि 60,000 रुपए प्रति हेक्टेयर है जिसमे बीमा कंपनी ने मक्की के लिए 11 प्रतिशत व धान के लिए 20 प्रतिशत जाकि प्रीमियम अंकित किया गया है। इसमें से किसान द्वारा देय प्रीमियम 2 प्रतिशत निर्धारित किया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
1200 रुपए प्रति हेक्टेयर व 96 रुपए प्रति बीघा बनता है। बाकि की प्रीमियम राशि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा 90:10 के अनुपात में वहन की जाएगी। इस योजना को जिला बिलासपुर में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड द्वारा संचालित किया जा रहा है। बीमा करवाने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है।
उन्होनें सभी किसान भाई बहनों से अनुरोध किया है कि वे अपनी फसल का बीमा अपने नजदीकी लोकमित्र केन्द्र या स्वंय प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पोर्टल पर (https://pmfby.gov.in/) अपने राजस्व पत्रों व फसल बिजाई प्रमाण-पत्र जो स्वयं अथवा पटवारी द्वारा सत्यापित किया गया हो के साथ तय तिथि से पहले-पहले करवाना सुनिश्चित करें ताकि मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों से होने वाले नुक्सान की भरपाई हो सके।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कि महत्वपूर्ण जानकारी पत्रक अथवा पर्चा तथा इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के जिला अधिकारी चंद्रशेखर (9857075081) से संपर्क कर सकते हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group