DENGUE.jpg

जिला में बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, लगातार सामने आ रहे मामले

HNN/ सोलन

हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में डेंगू का प्रकोप दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ और बीबीएन में डेंगू से पीड़ित दर्जनों लोग सामने आए हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है। डेंगू के मामले लगातार बढ़ने से एक तरफ जहां आशा वर्कर और स्वास्थ्य कार्यकर्ता को घर-घर जाकर लोगों को इस रोग के बारे में जागरूक करने को कहा गया है तो वहीं दूसरी तरफ लोगों से भी एहतियात बरतने की अपील की गई है।

बता दें कि नालागढ़ में डेंगू से पीड़ित रोगियों की संख्या 15 जबकि बीबीएन में 76 हो गई है। इसके अलावा बद्दी अस्पताल में प्रतिदिन बुखार से पीड़ित दर्जनों लोग पहुंच रहे हैं। बीएमओ डॉ. अजय पाठक ने कहा कि डेंगू एक तरह का वायरल बुखार है जो एडीज एजिप्‍टी नामक संक्रमित मादा मच्‍छर के काटने से फेलती है। बताया कि घरों के आसपास खुले में पानी इकट्ठा ना होने दें तथा बुखार होने पर पीड़ित को तुरंत अस्पताल पहुंचाए।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: