लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Exclusive Report By: Shailesh Saini

इस बार सिरमौर में उगा 22500 मीट्रिक टन कुफरी ज्योति आलू, देशभर की मंडियों में बनी जबरदस्त डिमांड

जिला में फोटोयुक्त मतदाता सूची अंतिम रूप से प्रकाशित, निरीक्षण के लिए…

PRIYANKA THAKUR | 11 अक्तूबर 2022 at 11:19 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / चंबा

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार चम्बा जिला के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों 1- चुराह (अ.जा) ,2- भरमौर (अ.ज.जा ), 3 चम्बा, 4 डलहौजी तथा 5 भटियात के लिए मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य 1 अक्तूबर 2022 की अहर्ता तिथि के आधार पर पूर्ण हो चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त मतदाता सूची 10 अक्तूबर को अन्तिम रूप से प्रकाशित कर दिया गया है।

प्रारूप प्रकाशन के समय जिला की मतदाता सूचियों में कुल 3,81,734 मतदाताओं के नाम दर्ज थे, जिसमें 1,93,669 पुरुष व 1,88,065 महिलाएं थीं। उन्होंने बताया कि सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के अन्तर्गत विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की अवधि में विभिन्न स्तर, मतदान केन्द्र, शिक्षण संस्थाओं, विशेष अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम के परिणामस्वरूप कुल 12,922 नए मतदाताओं की वृद्धि हुई, जिसमें 6,027 पुरुष तथा 6,895 महिलाओं का नव पंजीकरण हुआ है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

मतदाता सूचियों के अन्तिम प्रकाशन के पश्चात् जिला में अब कुल 3,94,656 मतदाता पंजीकृत हैं जिनमें 1,99,696 पुरूष तथा 1,94,960 महिलाएं हैं। डीसी राणा ने बताया कि इसके अतिरिक्त जिला में कुल 3,415 सेवा आहर्ता मतदाता हैं, जिसमें 3,370 पुरुष व 45 महिला सेवा आहर्ता मतदाता शामिल हैं। उपरोक्त अन्तिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची का निःशुल्क निरीक्षण सम्बन्धित जिला निर्वाचन कार्यालय / निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एडीएम भरमौर / एसडीएम) / सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ( तहसीलदार) के कार्यालयों में अथवा मतदान केन्द्र के बूथ लेवल अधिकारी के पास उपलब्ध सूची से किया जा सकता है।

उन्होंने यह भी बताया कि अन्तिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची 10 अक्तूबर से लेकर 16 अक्तूबर तक सर्वसाधारण के निरीक्षण के लिए उपरोक्त कार्यालयों व जिला निर्वाचन कार्यालय चम्बा में भी उपलब्ध रहेगी। इस अवधि के दौरान समस्त युवाओं विशेषतयः 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग व उनके अभिभावकों से अनुरोध है कि यह अन्तिम प्रकाशित मतदाता सूची में नाम पंजीकृत होने की पुष्टि कर लें।

यदि कोई नाम छूट गया है तो उसके लिए ऑनलाइन निर्वाचन विभाग की वेबसाइट https://ceohimachal.nic.in एनवीएसपी पोर्टल पर फार्म 6 भरकर या पासपोर्ट फोटो व जन्म तिथि प्रमाण पत्र सहित सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ( एडीएम/ एसडीएम) / सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसीलदार) के कार्यालयों में या बूथ लेवल अधिकारी (बी.एल.ओ.) के पास नामांकन की अंतिम तिथि से दस दिन पूर्व तक जमा करवायें ।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]