HNN / ऊना
जिला मुख्यालय में रोज चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। जहां बीते कल चोरों द्वारा एक व्यक्ति के जेब से पैसे निकाले गए तो वहीं कुछ दिन पहले पार्कों में खड़े वाहनों से पेट्रोल चोरी हुआ। बता दें कि यह चोर अपनी जरूरतों और नशे की पूर्ति को पूरा करने के लिए इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बता दें कि देर रात जिला मुख्यालय में दो बाइक सवारों ने पार्किंग में खड़ी कारों को चुराने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो पाए।
वही यह घटना सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो गई है लेकिन बाइक सवार युवकों के मुंह पर मास्क होने के चलते उन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल हो रहा है। लेकिन पुलिस की टीम लगातार चोरों को ढूंढने का प्रयास कर रही है। वही सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि बाइक पंजाब नंबर की पाई गई है।
बरहाल जिला मुख्यालय में शातिरों की सक्रियता से हड़कंप मचा हुआ है। उधर एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है।