HNN/बिलासपुर
जिला बिलासपुर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में सोमवार को सुबह युवाओं को नशे से दूर रहने और नशे के विरुद्ध जागरूक करने के लिए भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के नशा मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत शपथ ग्रहण समारोहों का आयोजन किया गया।
शपथ ग्रहण समारोह में जिला बिलासपुर के हजारों बच्चों युवाओं और विभिन्न कार्यालयों के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा नशे से दूर रहने तथा अपने सगे संबंधियों को इस बुराई से बचने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने की शपथ ली। यह जानकारी उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने दी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
नशा मुक्त भारत अभियान के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जिला के उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 15 अगस्त 2020 से नशे से प्रभावित 272 ज़िलों में इस अभियान की शुरुआत की गई थी। लेकिन बाद में नशे की गंभीर समस्या को बढ़ता हुआ देख कर भारत सरकार ने समूचे भारत में इस अभियान को लागू किया गया।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत जिला बिलासपुर में नशे की बढ़ती समस्या से लड़ने व इसकी रोकथाम के लिए एवं इससे पीड़ित लोगों के इलाज व उनकी सहायता के लिए “प्रहार” नाम से एक कार्यक्रम की शुरूआत की जा रही है जिसमें जिला के सभी विभागों के विभागाध्यक्षों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है ताकि वह अपने-अपने विभागों में की जाने वाली गतिविधियों को संचालित कर सके।
उन्होंने बताया कि विभागीय मौजूदगी के साथ इस अभियान में गैर-सरकारी तथा स्वयं सेवी संगठनों के अलावा निजी क्षेत्र में कार्य कर रही अनेक संस्थाओं की भागीदारी को सुनिश्चित किए जाने का लक्ष्य रखा गया है।अभियान के अन्तर्गत की जाने वाली गतिविधियों में युवाओं, बच्चों, माता-पिता एवं अभिभावकों की भागेदारी सुनिश्चित की जाएगी।
उपायुक्त बिलासपुर ने जिला के सभी लोगों का आह्वान करते हुए अपील की कि हम इस अभियान को जन जन तक पहुंचाने के लिए भरसक प्रयास करें ताकि हम अपनी वर्तमान युवा पीढ़ी को तथा बच्चों को नशे की तरफ में जाने से रोक कर उन्हें भारत का एक शिक्षित, सशक्त एवं ज़िम्मेवार नागरिक बना सके।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group