HNN/ काँगड़ा
जिला कांगड़ा के प्रसिद्ध शक्तिपीठों में इन दिनों श्रद्धा का सैलाब उमड़ा हुआ है। प्रदेश सहित बाहरी राज्यों से भारी संख्या में श्रद्धालु प्रदेश के विभिन्न शक्तिपीठों में अष्टमी के दिन शीश नवाने पहुंचे। इस दौरान तीनों शक्तिपीठों में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और मां का आशीर्वाद प्राप्त किया।
अष्टमी के दिन तीनों शक्तिपीठों में 59,000 के करीब श्रद्धालुओं ने अपना शीश नवाया। इस दौरान ज्वालामुखी मंदिर में 32,000 श्रद्धालुओं ने माथा टेका, जबकि नंदिकेश्वर धाम चामुंडा में 7000 श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। इसके अलावा बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा में 20,000 श्रद्धालु पहुंचे।