HNN / ऊना, वीरेंद्र बन्याल
एपीएमसी ऊना के अध्यक्ष बलवीर बग्गा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला ऊना में एफसीआई के माध्यम से धान की खरीद करने के लिए टाहलीवाल में दूसरा केंद्र स्थापित करने को मंजूरी मिल गई है। बग्गा ने कहा कि ओद्यौगिक क्षेत्र टाहलीवाल में खरीद केंद्र शुरू करने के लिए ड्राई रन किया जाएगा और जल्द ही किसानों की सुविधा के लिए इस केंद्र को शुरू किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि टाहलीवाल के अतिरिक्त जिला ऊना में टकारला में धान खरीद केंद्र खोला गया है तथा किसान अपना धान बेचने के लिए बेवसाईट के माध्यम से पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने जिला को दूसरा खरीद केंद्र देने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग का आभार व्यक्त किया।