जिला की पांच पंचायतों में कानूनी पहलुओं पर किया जागरूक

HNN / नाहन

जिला सिरमौर में लोगों को कानूनी पहलुओं पर जागरूक करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर ने ग्राम पंचायत नैनी ताल, कोलावाला भूड, मातर बाजगा, कोटी धीमान व बागथन में पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से कानूनी शिविर का आयोजन किया गया जिसमें निशुल्क कानूनी सलाह व सहायता के बारे में जानकारी दी गई।

इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा पंचायतों की विभिन्न समस्याओं को सुना गया और मौके पर निपटारे बारे जानकारी दी गई। विधिक शिविर की अध्यक्षता करते हुए न्यायाधीश व विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव धीरू ठाकुर ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशो पर अमल करते हुए जिला में 2 अक्टूबर से विधिक जागरूकता अभियान आरंभ किया गया है, जिसमें पैरा लीगल वालंटियर तथा अधिवक्ताओं द्वारा लोगों को विभिन्न कानूनी पहलुओं पर जागरूक किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से विभिन्न समस्याओं को सुनकर मौके पर निपटारे के बारे में जानकारी दी गई, जिसकी वीडियो यूट्यूब चैनल DLSA NAHAN पर भी डाली गई है। उन्होंने बताया कि विधिक प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जा रही सेवाएं व कानूनी जानकारी भी इस चैनल के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।  इस दौरान लोगों को आई0ई0सी0 सामग्री भी वितरित की गई।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: