जाली दस्तावेज के आधार पर नौकरी पाने वाली महिला गिरफ्तार

HNN / चंबा

जाली दस्तावेज के आधार पर मल्टी टास्क वर्कर की नौकरी पाने वाली महिला गिलमा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मामले से संबंधित रिकॉर्ड भी पुलिस ने जब्त कर लिए हैं। वहीं, शिक्षा विभाग के अधिकारियों से भी इस मामले में पुलिस पूछताछ कर सकती है।

बता दें कि हाल ही में जिला चंबा की ग्राम पंचायत जटकरी में महिला द्वारा पांचवी का फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर मल्टी टास्क वर्कर की नौकरी पाने का मामला सामने आया था। समाजसेवी दीपक रैना की ओर से इस विषय पर सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत मांगी जानकारी में इस बात का खुलासा हुआ।

उधर, थाना प्रभारी चंबा संजीव चौधरी ने बताया कि महिला को गिरफ्तार कर लिया है, मामले की छानबीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि जब महिला के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था तो आरोपी महिला ने अंतरिम जमानत के लिए उच्च न्यायालय में अर्जी दी थी। अर्जी स्वीकार नहीं हुई, जिसके बाद पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया।


Posted

in

,

by

Tags: