लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जामुकोटी स्कूल भवन का कार्य शीघ्र आरम्भ – विनय कुमार

NEHA | 17 अक्तूबर 2024 at 8:03 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/नाहन

विधानसभा उपाध्यक्ष श्री विनय कुमार ने रेणुका विधानसभा क्षेत्र के गांव खाला-कयार में पंचायत समिति के उपाध्यक्ष चतर सिंह द्वारा आयोजित सहभोज तथा जनसभा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।


इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत जामुकोटी के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के भवन का कार्य शीघ्र आरम्भ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि रेणुका विधानसभा क्षेत्र में 62 पंचायतें हैं और इन पंचायतों में 750 गांव हैं। मेरे लिए ये सभी पंचायतें एक समान है। इन सभी पंचायतों का एक समान विकास हो, यही मेरा प्रयास है।।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group


उन्होंने कहा कि रेणुका विधानसभा क्षेत्र में डा. प्रेम सिंह के समय बहुत विकास हुआ है और मेरा भी यही प्रयास रहता है कि इस क्षेत्र का अधिक से अधिक विकास हो।


इस अवसर पर खंड विकास समिति के उपाध्यक्ष चतर सिंह द्वारा मुख्य अतिथि के समक्ष क्षेत्र की कुछ मांगों को रखा गया।
उपाध्यक्ष ने उन्हें आश्वासन दिया कि शीघ्र ही उनकी मांगों का समाधान कर दिया जाएगा। जामुकोटी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्टाफ की नियुक्ति पर उन्होंने कहा कि वर्तमान में स्कूलों में स्टाफ की काफी समस्या चल रही है और स्कूलों में इस कमी को दूर करने के लिए स्टाफ भर्ती प्रक्रिया चल रही है, शीघ्र ही स्कूलों में स्टाफ की कमी को पूरा कर दिया जाएगा।


इससे पूर्व खंड विकास समिति के उपाध्यक्ष चतर सिंह ने मुख्य अतिथि को शाल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर रेणुका कांग्रेस मंडल अध्यक्ष तपेंद्र चौहान, सचिव रेणुका मंडल मित्र सिंह तोमर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य यशपाल चौहान,खंड विकास समिति के सचिव तेजेंद्र कमल, उपाध्यक्ष रेणुका कांग्रेस कमेटी जय गोपाल, रेणुका विकास बोर्ड के सीईओ भरत सिंह, प्रधान परिषद अध्यक्ष विरेंद्र ठाकुर,प्रधान ग्राम पंचायत खाला-कयार शीला देवी, एसडीओ इलेक्ट्रिसिटी कोमल, एसएचओ ददाहू प्रियंका चौहान, बीडीसी के सदस्यों व विभिन्न पंचायतों से आए प्रधान, नवयुवक मंडल और महिला मंडल के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]