जामा मस्जिद कच्चा टैंक में इस्लामिया अध्यक्ष ने फहराया तिरंगा, बोले-

ByAnkita

Jan 27, 2023
On-the-occasion-of-Republic.jpg

HNN/ नाहन

जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में जामा मस्जिद कच्चा टैंक में बीते कल गणतंत्र दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। बता दे कि इस गणतंत्र दिवस पर अंजुमन इस्लामिया अध्यक्ष गुल मुन्नवर (बॉबी अहमद) ने देश की शान तिरंगा झंडा फहराया। गणतंत्र दिवस के दिन इन्होंने सभी लोगों में मिठाइयां बांटी और एक दूसरे को गले लगाकर गणतंत्र दिवस की मुबारक बाद दी।

ध्वजारोहण के समय मौजूद सभी बच्चों ने देशभक्ति के गीत गाए। इस मौके पर बॉबी अहमद ने कहा कि हर नागरिक देश व समाज के प्रति अपने कर्तव्य का पालन करें। उन्होंने देश के सभी युवाओं को एकजुट होकर राष्ट्र प्रथम के मकसद से आगे आने को कहा ।

इस कार्यक्रम में वाइस चेयरमैन सलीम, जर्नल स्क्रेटी इस्लाम, शकील शेख, नसीर, अशरफ, दीदन, मोहतमीम रिजवान मुख्य रूप से मौजूद रहे।

The short URL is: