लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जामनीवाला में गुग्गा जाहरवीर की छड़ी यात्रा के बाद संगत बागड़ रवाना

Ankita | 15 सितंबर 2023 at 2:14 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ पांवटा साहिब

पांवटा साहिब के ग्राम जामनीवाला स्थित गोगा जी मंदिर से वीरवार की शाम निशान यात्रा माँ भद्रकाली मंदिर अजीवाला तक निकाली गई जिसमें भगत राजकुमार की अगुवाई में सैंकड़ों की तादात में गोगा जी मंदिर के भगतों व संगत सहित स्थानीय जनता ने भाग लिया।

माता भद्रकाली के मंदिर में जलपिन उपरांत समस्त संगत गोगा जी की छड़ी निशान उठाकर वापस गोगा जी मंदिर पहुंची। तदपश्चात गोगा जी मंदिर के मुख्य पुजारी राजकुमार की अगुवाई में समस्त संगत बसों व निजी गाड़ीयों से राजस्थान स्थित गोगा जी के स्थिद्ध स्थान बागड़ के लिए देर रात्रि 3 दिवसीय यात्रा रवाना हुई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बता दें कि भगत राजकुमार के पिता भगत सोमदत्त द्वारा दशकों पहलें जामनीवाला में स्थापित गोगाजी के इस मंदिर में प्रत्येक माह चांद की चौदस को गोगा जी का बसेरा जागरण भंडारा आयोजित होता है जिसमें सैंकड़ों संगत अपने दुख कष्टों के निवारण के लिए दूर-दूर से यहां पहुंचती है। भगत सोमदत्त बाबा जी के देहांत के बाद मंदिर के मुख्य पुजारी राजकुमार भगत यहां दुखियों के कष्ट मिठाते हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें