जल्द हिमाचल आएंगे प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय युवा महोत्सव में करेंगे शिरकत

ByPRIYANKA THAKUR

Oct 30, 2021

HNN / शिमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द हिमाचल दौरे पर आएंगे। बताया जा रहा है कि वह प्रदेश में पहली बार 12 से 16 जनवरी को होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव में शामिल होंगे। हालांकि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि वह राष्ट्रीय युवा महोत्सव में शिरकत करने के लिए धर्मशाला पहुँचेगे। यदि किसी कारणवश उनका आना न हुआ, तो वह वर्चुअली इस महोत्सव से जुड़ेंगे।

युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी। पठानिया ने बताया कि पहली बार प्रदेश में मनाए जा रहे राष्ट्रीय युवा महोत्सव में देश भर के 5500 प्रतिभागी भाग लेंगे। इस महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए देश के समापन सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन किया जाएगा।

The short URL is: