जल्द खुलेगी हिमाचल की पहली फूल मंडी, इन जिलों के उत्पादकों को मिलेगी…

HNN / शिमला

हिमाचल प्रदेश में नवंबर के पहले हफ्ते में फूल मंडी खुल जाएगी। फूल मंडी के खुलने से फूल उत्पाद को
राज्य में कमाई का अच्छा साधन मिलेगा। गौरतलब हो कि प्रदेश में हर साल 100 करोड़ का फूल कारोबार होता है। किसम-किसम के फूलों की हिमाचल में नर्सरियां बनाई गई है।

बता दें कि फूल मंडी खुलने से हिमाचल के जिला सोलन , बिलासपुर, सिरमौर और शिमला जिले के फूल उत्पादकों को घर द्वार पर फूल बेचने की सुविधा मिलेगी। पहले फूल मंडी को अक्टूबर में खोलने का फैसला लिया था लेकिन उप चुनावों के चलते अब नवंबर में राज्य की पहली फूल मंडी खुल जाएगी।


Posted

in

,

by

Tags: