HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के लक्कड़ बाजार स्थित एशिया के पहले ओपन एयर आइस स्केटिंग रिंक में स्केटिंग करने वाले खिलाड़ियों का इंतज़ार अब जल्द ही खत्म होने जा रहा है। रिंक में बर्फ जम चुकी है जिससे अब जल्द ही यहाँ खिलाड़ी स्केटिंग का मज़ा उठा पाएंगे। दो से तीन रात तक मौसम साफ रहा और बादल न रहे, तो ट्रायल के लिए रिंक तैयार हो जाएगा।
बता दें, आइस स्केटिंग के दीवाने पूरा साल भर इसका इंतजार करते हैं। यहाँ स्केटिंग करने के लिए न केवल स्थानीय बल्कि बाहरी राज्यों से भी पर्यटक पहुँचते है। शिमला आइस स्केटिंग क्लब के सचिव मनप्रीत सैंबी, संगठन सचिव पंकज प्रभाकर ने बताया कि आइस स्केटिंग रिंक में बर्फ की परत जम चुकी है। इस सीजन का पहला स्केटिंग ट्रायल अगले दो दिनों में करने की तैयारी है। ट्रायल सुबह के सत्र में ही करवाया जाएगा।