HNN / नाहन
जलाल नदी में डूबने से एक 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान अक्षय कुमार पुत्र रामपाल निवासी नारायणगढ़ के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार युवक अपने दोस्तों के साथ श्री रेणुका जी घूमने आया था। इस दौरान जब वह वापस घर जा रहे थे तो युवक नहाने के लिए जलाल नदी में उतर गया, जबकि उसके दो दोस्त नदी किनारे बैठे हुए थे।
इस दौरान युवक नहाते नहाते गहरे पानी में चला गया और उसकी डूबने से मौत हो गई। वही दोपहर बाद युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया और उसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया। उधर थाना प्रभारी ने बताया कि नदी में डूबने से नारायणगढ़ के युवक की मौत हो गई है पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
Join Whatsapp Group +91 6230473841