HNN/ मंडी
जलशक्ति, बागवानी, राजस्व व सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने गुरुवार को धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के संधोल में 23 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाएं जनता को सौंपी। उन्होंने 10.93 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित राजकीय महाविद्यालय संधोल का लोकार्पण और 81.36 लाख रुपये से बने लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह संधोल के अतिरिक्त भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने 10.62 करोड़ रुपये से बनने वाले 100 बिस्तरों के संधोल अस्पताल के 510 आवासीय परिसर और 62.50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले राजस्व सदन घनाला का भूमिपूजन किया।
इसके उपरांत जलशक्ति मंत्री ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर मिशन कमेटी ब्लाक धर्मपुर द्वारा डॉ. अंबेडकर की जयंती पर संधोल स्कूल में आयोजित समारोह में भाग लिया। उन्होंने परिसर में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें नमन करते हुए लोगों से बाबासाहेब द्वारा दिखाये रास्ते और आदर्शों का अनुसरण करने का आह्वान किया। इस अवसर पर उन्होंने अनुसूचित जाति वर्ग के 134 लोगों को स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के तहत गृह निर्माण के स्वीकृति पत्र भी वितरित किए। बाद में जलशक्ति मंत्री ने नलवाड़ मेला संधोल के समापन समारोह में शिरकत की।
महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के सशक्त नेतृत्व में प्रदेश में विकास की अविरल धारा बह रही है। सभी वर्गों के सशक्तिकरण पर विशेष बल दिया जा रहा है तथा महिलाओं ,गरीबों एवं दलितों की भलाई के लिए प्रदेश सरकार ने अनेकों योजनाएं चलाई हैं। जलशक्ति मंत्री ने कहा कि आज वर्तमान सरकार के कार्यकाल में धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में चहुंमुखी विकास संभव हो पाया है। संधोल व धर्मपुर में 100-100 बिस्तरों तथा टिहरा व मंडप में 50-50 बिस्तरों के अस्पताल बनाए गए।