जय हिन्द अमर शहीद बृजेश कुमार प्रवेश द्वार प्रदेश का पहला माॅडल- वीरेन्द्र कंवर

BySAPNA THAKUR

Nov 29, 2021

HNN/ ऊना वीरेंद्र बन्याल

ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशुपालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत धतोल में लगभग 34 लाख रुपये से बनने वाली दो संपर्क सड़कों और माता जमासणी देवी मंदिर के समीप 10 लाख रुपये से बनने वाली पंचवटी व खेल मैदान की विधिवत पूजा अर्चना कर आधारशिला रखी।इस अवसर पर कृषि मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित सभी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है।

उन्होंने बताया कि पंचवटी योजना का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों के लिए सैरगाह, बच्चों को मनोरंजन के लिए झूले एवं युवाओं के लिए ओपन जिम की सुविधा प्रदान करना है। इसके अलावा पेड़-पौधों से युक्त इन पंचवटी वाटिकाओं के माध्यम से मानव का प्रकृति के साथ रिश्ता मजबूत करना भी एक अहम लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि बंगाणा उपमंडल के अंर्तगत लगभग 3 करोड़ रूपये की लागत से 48 पंचवटी वाटिकाएं विकसित की जाएंगी।

इनमें से 19 वाटिकाओं का निर्माण कार्य प्रगति पर है जिन्हें मार्च 2022 तक पूर्ण करके जनता को समर्पित करने का लक्ष्य रखा गया है। इन वाटिकाओं में विभिन्न प्रकार के औषधीय व सजावटी पौधे, पैदल पथ, मंनोजन के उपकरण,  बैठक के लिए उचित व्यवस्था व अन्य बुनियादी सुविधाओं से इन वाटिकाओं को लैस किया जाएगा। वीरेन्द्र कंवर ने इसके उपरांत ननावीं में अमर शहीद बृजेश कुमार प्रवेश द्वार, रेन शैल्टर और हिम ईरा शाॅप का उद्घाटन भी किया।

उन्होंने कहा कि ननावीं हिमाचल प्रदेश के लिए पहला माॅडल गांव है जहां प्रदेश के अमर शहीद के नाम से प्रवेश द्वार, रेन शैल्टर और हिम ईरा शाॅप का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि बैरी में निर्माणाधीन पंचवटी को भी शहीद बृजेश कुमार का नाम दिया जाएगा। कंवर ने कहा कि कुटलैहड़ में सड़कों के निर्माण पर 250 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। बंगाणा में करोड़ से बीडीओ कार्यालय भवन का निर्माण प्रगति पर है। वहीं 150 करोड़ से अधिक धन राशि पेयजल योजनाओं पर व्यय की जा रही है।


Notice: Undefined index: results in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/functions.php on line 282
The short URL is: