HNN / ऊना
जिला ऊना के गगरेट में एक महिला के साथ जमीन को लेकर हुई धोखाधड़ी में पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में संतोष कुमारी पत्नी वरियाम सिंह जिला होशियारपुर ने बताया कि वह अपने मायके पक्ष के हिस्से की जमीन को अपनी बहन सरला देवी को देने के लिए गांव आई हुई थी। जब वह दोनों बहने लोक मित्र केंद्र से जमीन की फर्द निकालने गई तो जमीन उसके नाम नहीं थी वह किसी और को बेच दी गई।
जब महिला ने तहसील कार्यालय से सभी दस्तावेज निकलवाए तो पता चला कि यह जमीन महिला के नाम तो है लेकिन पति का नाम अलग है। इसके बाद महिला ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। वहीं जब मामले की जांच पड़ताल की गई तो तीन लोगों के खिलाफ महिला ने मामला दर्ज करवाया।
उधर पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ने बताया कि जमीन खरीद मामले में पुलिस हर पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है और इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।