HNN / ऊना
जिला ऊना के उपमंडल अंब में एक वृद्ध पर महिला ने डंडे से हमला कर उसे घायल कर दिया। आरोपी महिला की पहचान तृप्ति देवी के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार दिनेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने पिता के साथ अपनी जमीन पर एंगल लगाने का काम कर रहा था।
जहां वह काम कर रहा था उसके साथ वाली जमीन आरोपी महिला की थी। जब वह और उसका पिता अपनी जमीन पर काम करके वापस घर आए तो तृप्ति देवी अचानक उनके घर आई और दोनों बाप-बेटे से गाली गलौज करने लगी। थोड़ी देर बाद बेटा काम के सिलसिले में घर से चला गया और बुजुर्ग पीछे अकेला रह गया।
इसके बाद महिला दोबारा उनके घर गई और बुजुर्ग की डंडे से पिटाई कर डाली। उधर एसडीपीओ अंब इल्मा अफरोज ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें जैसे ही इस घटना की शिकायत मिली वह मौके पर गांव गए और उन्होंने पीड़ित वृद्धि के बयान दर्ज कर महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।