ट्रेनिंग प्रोग्राम पर आधारित पंपलेंट किया लांच, सभी स्कूलों में होगा वितरित
HNN / काँगड़ा
कांगड़ा जिला के सभी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में जमा दो के विद्यार्थियों को बेहतर करियर निर्माण के लिए विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों एवं योजनाओं से अवगत करवाया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने सीनियर सेंकेंडरी स्कूल खन्यारा में प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर आधारित पंपलेंट की लांचिंग करने के उपरांत बच्चों को संबोधित करते हुए दी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने कहा कि पंपलेंट में विद्यार्थियों को कौशल दक्षता के साथ-साथ बेहतर कैरियर चुनने की जानकारी भी दी गई है। उन्होंने कहा कि यह पंपलेंट सभी स्कूलों तक पहुंचाया जाएगा तथा दस जमा दो के बच्चों को वितरित किया जाएगा ताकि विद्यार्थी अपनी अभिरूचि के अनुसार प्रशिक्षण ले सकें और अपना बेहतर करियर निर्माण कर सकें।
उन्होंने कहा कि कौशल विकास निगम, रोजगार कल्याण, पीएनबी के आरसेटी, कृषि, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से आरंभ किए गए ट्रेनिंग प्रोग्राम की जानकारी पंपलेंट में शामिल की गई है। इसके साथ ही ग्रामीण विकास विभाग, उद्योग विभाग, पर्यटन इत्यादि विभागों की योजनाओं की जानकारी भी दी गई है ताकि जमा दो के विद्यार्थी कार्यक्रमों एवं योजनाओं का समुचित लाभ उठा सकें।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group