HNN/नाहन
जिला सिरमौर की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जमटा की छात्रा वर्षा ठाकुर का चयन राष्ट्रीय खेलकूद के लिए हुआ है।
हाल ही में हमीरपुर कॉलेज ग्राउंड में संपन्न हुई अंडर-14 वर्ग की छात्र-छात्राओं की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में वर्षा ने डिस्कस थ्रो में प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। इस उपलब्धि से स्कूल के साथ साथ जिला सिरमौर का नाम रोशन हुआ है।
बता दें कि बनेठी पंचायत के दूरदराज क्षेत्र बागा गांव के रमेश ठाकुर की बेटी वर्षा जमटा स्कूल में आठवीं कक्षा की छात्रा है। उनके पिता पेशे से चालक हैं। इससे पहले वर्षा ने पांवटा साहिब में आयोजित जिलास्तरीय खेलकूद में शानदार प्रदर्शन किया।इस प्रतियोगिता में वर्षा दूसरे स्थान पर रही थी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
यहां बेहतर प्रदर्शन के आधार पर उसका चयन राज्यस्तरीय खेलकूद के लिए हुआ था। हमीरपुर में हुई इस प्रतियोगिता में वर्षा ने सभी प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए प्रदेशभर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर पहला स्थान हासिल किया।वर्षा के पिता रमेश ठाकुर और माता श्यामा ठाकुर ने बताया कि बेटी की इस उपलब्धि से वह काफी खुश हैं और उम्मीद करते हैं कि वह नेशनल खेलकूद में भी हिमाचल का नाम रोशन करेगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group