HNN / ऊना, वीरेंद्र बन्याल
सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सांस्कृतिक दलों ने गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पूर्वी कलामंच द्वारा गोंदपुर बनेहड़ा अप्पर व ओयल, आर.के. कलामंच द्वारा कटोहड़ खुर्द व कटोहड़ कलां, लोटस वैल्फेयर सोसायटी द्वारा सासन व लमलेहड़ा, और नटराज कलामंच द्वारा रायपुर मैदान व मंदली में गीत-संगीत से सरकार की कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी प्रदान की। उन्होंने लोगों का आहवान किया कि संबंधित विभागों से संपर्क करके पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लें।
सांस्कृतिक दलों ने जनमंच कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बतताया कि जनता से सीधा संवाद स्थापित करने तथा जन शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए जनमंच एक कारगर मंच सिद्ध हो रहा है। मंत्रियों के नेतृत्व में प्रत्येक माह विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जनमंच आयोजित किए जाते हैं, जिसमें सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहते हैं ताकि जन शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया जा सके। उन्होंने बताया कि जनमंच के दौरान नागरिक सेवा संबंधी विभिन्न प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेेज भी बनाए जाते हैं।
मुख्यमंत्री स्टार्टअप योजना की जानकारी देते हुए कलाकारों ने बताया कि स्वरोजगार के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से यह योजना आरंभ की गई है। योजना के तहत नए आइडिया वाले प्रशिक्षुओं को एक वर्ष के लिए प्रतिमाह 25 हजार रुपये आजीविका भत्ता दिया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में संरक्षित खेती को बढ़ावा देने के लिए 150 करोड़ रुपये की मुख्यमंत्री नूतन पाॅलीहाउस परियोजना आरंभ की गई है जिसके तहत 3 हजार पाॅलीहाउस बनाने का लक्ष्य रखा गया है। यह परियोजना दो चरणों में कार्यान्वित की जाएगी।
2022-23 तक चलने वाले प्रथम चरण में 2522 पाॅलीहाउस बनाए जाएंगे जिस पर 78.57 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि नाबार्ड के सहयोग से चलाई जा रही इस योजना के तहत किसानों को पाॅलीहाउस बनाने और उसके अंदर सूक्षम सिंचाई सुविधा सृजित करने के लिए 85 प्रतिशत उपदान दिया जा रहा है।इस अवसर पर स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान, उपप्रधान सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।