लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

दर्जनों महिला ग्राम संगठनों ने सजाए स्थानीय उत्पादों के स्टॉल

HNN / नाहन

नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत धारटी बेल्ट के जमटा में आयोजित जनमंच स्वयं सहायता समूह को समर्पित रहा। 10 पंचायतों के मध्य नजर अजीत जनमंच में लगाई गई प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही। आयोजित जनमंच में मुख्य अतिथि खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग के द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। इस दौरान उनके साथ स्थानीय विधायक डॉ राजीव बिंदल, जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर भी मौजूद रहे।

आयोजित प्रदर्शनी में आजीविका ग्राम संगठन सेन की सैर, रोशनी ग्राम संगठन नैहली धीरा, ज्योति ग्राम संगठन पंजाहल, वंदना ग्राम संगठन थाना कसोगा , दर्पण ग्राम संगठन सुरला, पूर्णिमा ग्राम संगठन आमवाला-सैनवाला, गुरु मां ग्राम संगठन क्यारी आदि के द्वारा सिरमौरी व्यंजनों की प्रदर्शनी की गई। इस प्रदर्शनी में सजाए गए खीर पटांडे, लुढ़के, अस्कली आदि दर्जनों सिरमौरी व्यंजनों को लगाया गया था।

जनमंच में आए लोगों के द्वारा सिरमौरी व्यंजनों का जमकर लुत्फ उठाया गया। तो वही आयोजित प्रदर्शनी में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह के द्वारा स्थानीय उत्पादों की भी प्रदर्शनी लगाई गई। इसके अलावा जल शक्ति विभाग, बाल विकास परियोजना, न्याय अधिकारिता विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विभाग के साथ-साथ जिला नियंत्रक खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही। इस मौके पर डीसी जिला सिरमौर आरके गौतम, एसपी सिरमौर ओमापति जमवाल भी मौजूद रहे।