POWERCUT-NHN.jpg

जदरांगल-टंग फीडर के क्षेत्रों में इस दिन रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

HNN/ काँगड़ा

11 के.वी जदरांगल-टंग फीडर की आवश्यक मरम्मत व उचित रख-रखाव के कारण इस फीडर के अन्तर्गत आने वाले गांवों टंग, टंग बाजार, मछां, तरंगा, सालिग, कण्ड-करिदयाना, जुहल आदि में 08 अक्तूबर, 2021 को प्रातः 9.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक विद्युत आपूति बाधित रहेगी।

यह जानकारी सहायक अभियंता, विद्युत उपमण्डल, सिद्धपुर, कर्म चंद भारती ने दी है। उन्होंने बताया कि मौसम खराब रहने पर यह कार्य अगले दिन किया जाएगा। उन्होंने इस दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: