Person-found-dead-in-car.jpg

जंगल में लकड़ियां लेने गए युवक का बरामद हुआ शव

HNN/ शिमला

रामपुर उपमंडल में लापता चल रहे युवक का शव जंगल से बरामद किया गया है। मृतक सुभाष चंद्र पलजारा का रहने वाला था। हालांकि, अभी तक मृत्यु के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है, रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि युवक की मृत्यु किन कारणों से हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुभाष चंद्र दो दिन पहले घर से यह कहकर निकला था कि वह जंगल में लकड़ी लेने जा रहा है।

जब काफी देर तक भी युवक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, बावजूद इसके सुभाष का कोई सुराग नहीं लग पाया। इसी बीच किसी ने सुभाष को मृत अवस्था में ढांक में देखा। जिसके बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुँची और मृतक के शव को कब्जे में लिया गया। डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने पुष्टि की है।


Posted

in

,

by

Tags: