HNN/ काँगड़ा
जिला कांगड़ा में घर से जंगल में लकड़ी लाने गए एक युवक का शव फंदे से झूलता हुआ बरामद किया गया है। जानकारी अनुसार 19 वर्षीय अरुण कौल पुत्र जगदीश कौल निवासी खड़दोवा जिला सलेम मध्य प्रदेश 11 फरवरी को अपने चाचा राजेश कौल के पास मंड भोग्रवां में एक निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी में पुल निर्माण के कार्य लिए आया था।
युवक 11 फरवरी को ही घर से जंगल में लकडिय़ां लेने गया था, लेकिन वापस नहीं आया। जब कहीं पर भी युवक का कुछ पता नहीं चल पाया तो 12 फरवरी को युवक के लापता हो जाने की शिकायत ठाकुरद्वारा पुलिस चौकी में दर्ज करवाई गई। इसी बीच बीते रोज मलहाड़ी जंगल में भेड़ें चरा रहे एक भेड़पालक ने उक्त युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ देखा। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को मिली तो टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में लिया।