HNN/ शिमला
शिमला के पास मल्याणा के जंगलों में एक 13 वर्षीय स्कूली छात्रा बेसुध अवस्था में मिली है जिसे शिमला स्थित आईजीएमसी में भर्ती करवाया गया है। छात्रा के सिर और बाजू पर चोट के निशान हैं। हालांकि अभी स्पष्ट रूप से तो कहा नहीं जा सकता परंतु बताया जा रहा है कि छात्रा ने सुसाइड करने का प्रयास किया था। वहीं पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच पड़ताल में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिमला के पास मल्याणा के जंगलों में स्थानीय लोगों ने एक 13 वर्षीय स्कूली छात्रा को बेसुध अवस्था में पड़ा हुआ देखा। जिसके बाद इस बाबत जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से छात्रा को उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला पहुंचाया गया।
बता दें कि छात्रा की कलाई पर कट के निशान है जिससे प्रतीत होता है कि छात्रा ने अपनी कलाई काटने की कोशिश की है। इसके अलावा छात्रा द्वारा जंगल में जाकर छलांग लगाई जाने की बात भी सामने आ रही है। हालांकि पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। आईजीएमसी के सीएमओ डॉ. प्रवीण एस भाटिया ने पुष्टि की है।