Dead-body-of-a-missing-youth-found-hanging-from-a-tree-in-the-fores

जंगल में पेड़ से लटका मिला लापता युवक का शव

HNN/ शिमला

जुब्बल के चुँजर जंगल में एक युवक का शव फंदे से लटका हुआ बरामद किया गया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया है और सीआरपीसी 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय हिमांशु चौहान पुत्र कुशल चौहान निवासी रोहटान 15 फरवरी को अचानक ही कहीं लापता हो गया।

परिजनों ने युवक को हर जगह तलाशने का प्रयास किया परंतु उसका कहीं से कुछ पता नहीं चल पाया। इसी बीच किसी ने युवक का शव जंगल में कायल के पेड़ पर फंदे से झूला हुआ देखा। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया गया।

पुलिस द्वारा युवक की पहचान करवाई गई जिसके बाद परिजनों के बयान दर्ज कर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया और बाद में परिजनों को सौंप दिया गया। हालांकि प्रथम दृष्टया से मामला आत्महत्या का ही लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों से पर्दा उठ पाएगा। डीएसपी रोहड़ू चमन लाल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: