HNN / ऊना
कोविड-19 महामारी के चलते 2 साल बाद मां चिंतपूर्णी के दरबार में इस बार श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई । इस बार मां चिंतपूर्णी के दरबार में 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं इस बार श्रद्धालुओं द्वारा मां के चरणों में दिल खोलकर चढ़ावा चढ़ाया गया। अष्टमी तक मां के चरणों में 68.46 लाख रुपये का नकद चढ़ावा श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित किया गया है। पहले नवरात्र की बात करे तो दानपात्रों से नकद चढ़ावा 9,67,188 रुपये चढ़ाया गया ।
दूसरे नवरात्र पर 9,84,693 रुपये नकद, सोना 15 ग्राम और एक किलो 590 ग्राम चांदी, तीसरे नवरात्र पर नकद चढ़ावा 7,37,829 रुपये, सोना शून्य और 440 ग्राम चांदी, चौथे नवरात्र पर 7,35,021 रुपये नकद, सोना 44 ग्राम, 653 ग्राम चांदी, पांचवें नवरात्र पर 6,42,847 रुपये नकद और 607 ग्राम चांदी प्राप्त हुई।
छठे नवरात्र पर 6,37,519 रुपये का नकद चढ़ावा, 13.484 ग्राम चांदी, सातवें नवरात्र पर 9,26,624 रुपये नकद, 18 ग्राम सोना और 405 ग्राम चांदी और अष्टमी पर सबसे अधिक 12,15,203 रुपये नकद चढ़ावा, सोना शून्य और 587 ग्राम चांदी मंदिर न्यास को मिली है।