छह पिकअप ट्राले से अवैध लकड़ी बरामद, पंजाब में बेचने का…

HNN/ ऊना

जिला ऊना के अम्ब में पुलिस ने छह पिकअप ट्राले पकडे है। सभी पिकअप ट्राले से अवैध लकड़ी बरामद की गई है जिन्हे पंजाब में बेचने का इरादा था। परन्तु पुलिस की टीम ने इनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया और नाकाबंदी कर सभी पिकअप ट्राला को लकड़ी सहित जब्त कर लिया।

वहीँ, इस मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई है। एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात अम्ब पुलिस ने स्थानीय बाजार में नाका लगाया हुआ था। इस दौरान छह पिकअप ट्राले आये जिन्हे जाँच के लिए रुकवाया।

तब तलाशी ली गई तो बिना वैध दस्तावेज और परमिट के सभी पिकअप ट्रालों में सफेदा, आम की लकड़ी के अलावा भारी मात्रा में सीरहीं के मोच्‍छे पाए गए। उन्होंने बताया कि इस लकड़ी की कीमत लाखों में आंकी गई है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: